नारनौल में विश्व हिंदू परिषद ने बंगाल हिंसा को लेकर जताया रोष, राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

नारनाैल, 19 अप्रैल (हि.स.)। नारनौल में विश्व हिंदू परिषद महेंद्रगढ़ शाखा ने शनिवार को राष्ट्रपति को पत्र भेजकर पश्चिम बंगाल में बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई है। संगठन ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में बंगाल को हिंसा की आग में झोंका जा रहा है। जिस पर जल्दी से लगाम लगाई जानी चाहिए। इस बारे में उन्होंने एक ज्ञापन उपायुक्त आवास पर दिया।
ज्ञापन में विहिप ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को खुली छूट दी जा रही है। यह हिंसा मुर्शिदाबाद से शुरू हुई और अब पूरे बंगाल में फैल चुकी है। प्रशासन कई जगहों पर दंगाइयों का सहयोगी बन गया है। उन्होंने कहा है कि 11 अप्रैल को मुस्लिम भीड़ ने वक्फ कानून के विरोध के नाम पर हिंसक प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि हिंदुओं पर हमला था। जबकि हिंदू समाज का इस कानून से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है।
विहिप के जिला अध्यक्ष सावंत सिंह ने बताया कि ममता सरकार भारत के संघीय ढांचे को तोड़कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को रोका नहीं जा रहा। उनके आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। पाकिस्तानी और बांग्लादेशी आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं। हिंदुओं के त्योहारों पर कोर्ट के आदेश के बाद ही अनुमति मिलती है। अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया जा रहा है।
कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपा जाए। घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाला जाए। बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर तारबंदी का काम तुरंत शुरू किया जाए। संगठन ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई करेंगी। इस मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष सावंत सिंह सहित मुकेश कुमार, हवा सिंह, मनोज, कैप्टन सावंत सिंह, महिपाल, सत्यनारायण, सुरेंद्र पंडित खटोटी आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला