नारनौलःकनीना में नपा प्रधान ने संभाला पदभार

नारनाैल, 27 मार्च (हि.स.)। कनीना नगर पालिका में गुरूवार को नवनियुक्त नपा प्रधान डा. रिम्पी कुमारी ने अपना पद ग्रहण किया। कार्यालय में एसडीएम अमित कुमार ने प्रधान को बुक्का भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पार्षदों सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। नपा प्रधान डा. रिम्पी कुमारी ने पद ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता कनीना में साफ-सफाई रहेगी। इसके अलावा गंदे पानी की निकासी का कार्य प्रमुखता से करवाया जाएगा।

कनीना में चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। इसलिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कस्बा में बंदरों का आतंक भी बना हुआ है। इस समस्याओं को दूर करने के लिए भी योजना बनाई जाएगी। शहीद स्मारकों व पार्कों का रख-रखाव एवं सौंदर्यकरण पर ध्यान दिया जाएगा। बच्चों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिन गलियों में अंधेरा है वहां पर रोशनी के लिए लाईंटें लगवाई जाएगी साथ ही कस्बा के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे तभी कनीना का सही तरीके से विकास हो पाएगा। इस मौके पर पार्षद होशियार सिंह, पार्षद योगेश कुमार, पार्षद राकेश कुमार, पार्षद राजकुमार, पार्षद सुबे सिंह, पार्षद सुमन देवी, पार्षद नितेश गुप्ता के अलावा अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर