कनीना नगरपालिका की प्रधान बनी रिंपी कुमारी

नारनाैल, 12 मार्च (हि.स.)। कनीना नगरपालिका चुनाव की मतगणना बुधवार को शांति पूर्ण सम्पन्न हुई। प्रधान पद के लिए कुल सात प्रत्याशी मैदान में थे। मुख्य मुकाबला डा. रिंपी कुमारी व सुमन चौधरी में बना हुआ था। दो मार्च को हुए चुनाव के बाद बुधवार को मतगणना हुई जिसमें डा. रिंपी कुमारी विजयी रही। रिंपी कुमारी को तीन हजार एक सौ 38 वोट मिले जबकि सुमन चौधरी को दो हजार पांच सौ 72 वोट मिले। डा. रिंपी कुमारी ने 566 वोटों से जीत दर्ज की।

नव निर्वाचित प्रधान डा. रिंपी कुमारी कनीना नगरपालिका के दो बार प्रधान रहे राजेंद्र लोढा की पुत्रवधु है। कनीना नगर पालिका में किसी भी राजनीतिक दल ने अपने निशान पर कोई भी प्रत्याशी चुनाव में नहीं उतारा था। प्रधान पद के लिए कुल सात प्रत्याशी मैदान में थे। डा. रिंपी कुमारी को तीन हजार एक सौ 38 वोट, सुमन चौधरी को दो हजार पांच सौ 72 वोट, सुमन को एक हजार छह सौ 70 वोट, सबिता को 792 वोट संतोष को तीन सौ, सरिता सिंह को 218 व कुसुम लता को 196 वोट मिले।

वहीं नोटा को 49 वोट मिले। रिंपी कुमारी 566 वोटों से विजयी रही। नपा प्रधान पद के अलावा कनीना के सभी 14 वार्डों के नतीजे भी आ गए हैं। वार्ड नंबर एक से मंजू, दो से दीपक चौधरी, तीन से ऊषा, चार से रेखा, पांच से राजकुमार, छह से राकेश, सात से राजेश देवी, आठ से पूजा, नौ से नितेश, दस से योगेश विजेता रहे। इसी प्रकार वार्ड नंबर 11 से होशियार, 12 से सुमन, 13 से सुबे सिंह व वार्ड नंबर 14 से राजेंद्र सिंह को पार्षद चुना गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर