
नारनौल में पुलिस अधीक्षक ने ली होटल संचालकों की बैठक
नारनाैल, 18 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने होटल संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी लें और रजिस्टर में दर्ज करें। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कमरा किराए पर ना दें। जिस भी व्यक्ति को कमरा किराए पर दें, उसका नाम व मोबाइल नंबर सहित पता रजिस्टर में दर्ज करें। ये निर्देश पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने शुक्रवार को जिले के सभी होटल संचालकों के साथ एक बैठक में दिए। इस बैठक में डीएसपी हरदीप सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने होटल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति को कमरा किराए पर दें उसकी आगमन और प्रस्थान की तिथि और समय स्पष्ट रूप से दर्ज होना चाहिए। होटल में सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखे यदि कैमरे खराब है तो उन्हें चालू कराएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि हर समय पोर्टल पर अपने होटल की डिटेल्स दर्ज करें। सभी होटल संचालकों को निर्देशित किया कि वे अपने होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विस्तृत और सही रिकॉर्ड एक रजिस्टर में अनिवार्य रूप से रखें।
उन्होंने होटल संचालकों से होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनकी वैध आईडी और उसका रिकॉर्ड रखने के लिए कहा। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने परिसरों में किसी भी प्रकार की अनैतिक या अवैध गतिविधियों, जैसे कि देह व्यापार, जुआ, ड्रग्स का सेवन या बिक्री आदि ना कराएं और ना ही किसी को करने दें। यदि ऐसी कोई गतिविधि पुलिस के संज्ञान में आती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला