
नारनाैल, 6 मार्च (हि.स.)। महेंद्रगढ़ सीआईए पुलिस टीम ने नांगल चौधरी में बुधवार रात को नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर एक ट्रक से करीब डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ दो लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति राजस्थान सूरजगढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईए पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक राजस्थान से गांजा लेकर नांगल चौधरी के रास्ते से गुजर रहा है। इसके तुरंत बाद सीआईए पुलिस ने नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर नांगल चौधरी के नजदीक कोटपूतली रोड पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान टीम ने हाईवे के सर्विस रोड पर एक ट्रक को आते हुए देखा तथा उसको रुकवाया।
डीईटीसी प्रियंका यादव ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। तलाशी लेने पर पुलिस ने ट्रक से कई कट्टों में नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया। जिसका कुल वजन एक क्विंटल 59 किलो 110 ग्राम हुआ। पकड़े गए व्यक्तियों का नाम मुकेश व राजपाल है तथा दोनों ही राजस्थान सूरजगढ़ के गांव आसलवास के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला