नारनौलः हकेवि कुलपति ने किया पुस्तक का विमोचन

नारनाैल, 16 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य डॉ. सुमन रानी एवं डॉ. मनीष कुमार की पुस्तक ‘भारत की विद्या परम्परा अतीत से वर्तमान तक’ का बुधवार को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने विमोचन किया। विश्वविद्यालय में इस पुस्तक का विमोचन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, हिंदी विभाग, संस्कृत विभाग, राजभाषा विभाग एवं नागरी लिपि परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में किया गया।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने डॉ सुमन रानी व उनके सहयोगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अवश्य ही यह पुस्तक भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित विधाओं का समझने में मददगार साबित होगी। पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जोनपुर के पूर्व कुलपति प्रो. पी.सी. पतंजलि, डॉ हरिसिंह पाल, डॉ रामनिवास मानव, आचार्य ओम प्रकाश, डॉ भगवती प्रसाद निदारिया ने भी अपने विचार रखे।

सभी ने भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित विषय पर पुस्तक लेखन के लिए डॉ सुमन रानी व डॉ मनीष कुमार की सराहना की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर चवाकुल रामकृष्ण राव, डॉ श्याम सुन्दर कयूरिया, हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बीर पाल सिंह यादव, हिंदी अधिकारी डॉ कमलेश कुमारी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, डॉ सिद्धार्थ शंकर राय आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर