नारनौल में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

नारनौल, 11 अप्रैल (हि.स.)। नारनौल के गांव अमरपुर जोरासी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अधिवक्ता गिरीबाला यादव ने बताया कि हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मातृ स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

इस दिन कानूनी प्रावधानों पर ध्यान केंद्रित करने का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करने और गर्भवती महिलाओं को नवजात शिशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मातृत्व लाभ अधिनियम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रहा है। भारतीय संविधान में महिलाओं को समान अधिकार दिए गए हैं। महिलाएं देश व समाज की मजबूत स्तंभ होती है।

एक मां ही है जो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकती है। उन्होंने कहा कि जब हम महिलाओं और बच्चों की समग्र देखभाल करेंगे तभी देश का सतत विकास संभव है। इस मौके पर स्नेहलता, मनीषा शर्मा आंगनवाड़ी वर्कर ने तथा संतोष देवी ने अपने-अपने विचार रखें। उन्होंने बताया कि आज का दिवस हम महिलाओं के लिए विशेष दिवस है तथा इसका मकसद गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं की देखभाल को बेहतर बनाना और मातृ स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर