मायावती के आवास पर एनएसजी कमांडो ने मॉकड्रिल किया

आवास पर  ने मॉकड्रिल करते एनएसजी कमांडों

लखनऊ, 18 मार्च (हि. स.)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडों ने मंगलवार को मॉकड्रिल किया। इसमें सुरक्षाकर्मी, ड्रॉइवर और पुलिसकर्मी फायर और एम्बुलेंस टीम भी मौजूद रही।

यह मॉकड्रिल नौ माल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास पर हुई। कड़ी सुरक्षा में रहने वाली बसपा प्रमुख के आवास पर मंगलवार सुबह एनएसजी कमांडो का दल, सायरन बजाती हुई एम्बुलेंस और पुलिस जब दाखिल हुई तो राह चलते लोग अचम्भित हो गये कि यहां पर तो मायावती रहती है। ऐसा क्या हुआ जो ये लोग यहां पहुंचे हैं। टीम ने योजना के तहत अपने कार्य को अंजाम दिया। बाद में पता चला कि सुरक्षा की दृष्टि से यह मॉकड्रिल की गई है तो लोगों ने राहत की सांस ली।

टीम का नेतृत्व कर रहे एनएसजी कमांडो के टीम लीडर ने बताया कि मायावती की सुरक्षा में हमेशा एनएसजी कमांडो तैनात रहते हैं। ऐसे में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किस तरह की तैयारी होगी, यह देखने के लिए उनके आवास पर मॉक ड्रिल की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर