वाराणसी शहर में जब भी मौका मिलता है, आना चाहता हूं : एक्टर पंकज त्रिपाठी

वाराणसी, 16 अक्टूबर(हि. स.)। वाराणसी के रामनगर किला में वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग कर रहे एक्टर पंकज त्रिपाठी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। इस दौरान अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वाराणसी शहर में जब भी मौका मिलता है, वह आना चाहते हैं। इस बार मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग के कारण वह बनारस आए थे और शूटिंग पूरी कर वापस जा रहे हैं। वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 4 आने जा रहा है, जिसमें उनके ऊपर फिल्माए गए सीन की शूटिंग पूरी हो गई है। देखने आए दर्शकों का वह तहे दिल से स्वागत करते हैं। उन्हें जब-जब बनारस बुलाएगा, वह तब तब आएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर