रायपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। खमतराई थाना इलाके के रावांभाठा के एक सूखे नाले में बुधवार सुबह एक किशोरी की लाश मिली है। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू कर दी है। लड़की की उम्र 10 से 12 साल के करीब बताई जा रही है। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है की लाश मिली है।
रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि, सूचना मिली थी कि धनेली नाला के पास सड़क किनारे आसमानी रंग का कपड़ा पहना पहने एक किशोरी की लाश मिली है ।घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही शहर और आस-पास के थानों में यह पता लगाया जा रहा कि किसी किशोरी के गुम होने की शिकायत तो नहीं मिली है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पीएम रिपोर्ट के बाद आगे इस केस में कुछ कहा जा सकता है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका लग रही है। पुलिस गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट के आधार पर भी जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा