सफाई कर्मचारियों साथ एनएसयू आई ने मनाया स्थापना दिवस

रांची, 4 जुलाई (हि.स.)। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) का स्थापना दिवस शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक आरुषी वंदना ने सफाई कर्मचारियों को भोजन, पानी और मिठाई का वितरण किया गया। मौके पर एनएसयूआई को नए आयाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नौ अप्रैल 1971 को केरल छात्र संघ और पश्चिम बंगाल छात्र संघ परिषद को मिलाकर एनएसयूआई छात्र संगठन की स्थापना की थी। तब से हर वर्ष नौ अप्रैल को एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि 1971 में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से स्थापित यह संगठन पांच दशकों से छात्र राजनीति में है। यह संगठन एक प्रेरणादायी स्तम्भ के रूप में कार्यरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर