कैडूरा गांव में गलत सड़क सर्वे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)।
कैडूरा के लोगों ने सरकार और पीएमजीएसवाई विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के तहत किया गया सड़क सर्वे पूरी तरह त्रुटिपूर्ण है। उनका कहना है कि पीएमजीएसवाई टीम ने गांव के मुख्य आबादी क्षेत्र को नज़रअंदाज़ करते हुए जानबूझकर सड़क का सर्वे साइड से किया जिससे पूरा गांव सड़क सुविधा से वंचित हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार मुख्य इलाके से सड़क सर्वे की मांग की लेकिन विभाग ने उनकी बात नहीं मानी। इससे न सिर्फ कैडूरा गांव सड़क संपर्क से वंचित हुआ है बल्कि विभाग की गंभीर लापरवाही भी सामने आई है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप कर नया, निष्पक्ष सर्वे करवाने और कैडूरा को उसका हकदार सड़क संपर्क दिलाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



