एनएसयूआई ने फीस की बढ़ोतरी काे लेकर  बस्तर यूनिवर्सिटी का किया घेराव

जगदलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। छात्र संगठन एनएसयूआई ने फीस की बढ़ोतरी काे लेकर आज मंगलवार काे बस्तर यूनिवर्सिटी का घेराव किया है। इस दौरान पुलिस के साथ भी इनकी धक्का-मुक्की हुई है। एनएसयूआई का आरोप है कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद बस्तर यूनिवर्सिटी में हर एक विषय की फीस दोगुनी हो गई है। फीस की बढ़ोतरी तो कर दी गई, लेकिन व्यवस्था नहीं है।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी का कहना है कि बलिदानी महेंद्र कर्मा विश्व विद्यालय प्रबंधन सिर्फ अपनी मनमानी कर रहा है। हर एक कोर्स की सालाना फीस बढ़ा दिया गया है। लेकिन यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं के लिए कोई प्रबंध नहीं है, विश्वविद्यालय में पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं। यही वजह है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए आज बस्तर यूनिवर्सिटी का घेराव किया है। उन्हाेने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रबंधन से कहा गया है कि अगर छात्रों पर आर्थिक बोझ डालने वाला फरमान वापस नहीं लिया गया तो एनएसयूआई संभाग के सभी छात्र-छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय का घेराव करेगी। एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री अरुण गुप्ता ने कहना है कि विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव छात्र-छात्राओं से बात तक नहीं करते हैं। यही वजह है कि एक दिन पहले भी यहां विवाद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर