छात्रों के अधिकार की लड़ाई के लिए एनएसयूआई हमेशा तत्पर : राजा देवांगन

धमतरी, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में नौ अप्रैल को एनएसयूआई का 55 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई का झंडा फहराया गया। बुधवार को एनएसयूआई के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर देशहित में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए किया गया। इसके बाद एनएसयूआई का ध्वजारोहण कर संगठन को नमन किया गया।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जनपद सदस्य दुर्गेश नंदनी साहू, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, नगर निगम पार्षद विशु देवांगन एवं आकाश सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्र संगठन की भूमिका, युवा नेतृत्व और सामाजिक सरोकारों के विषयों पर प्रकाश डाला। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को छात्रों की समस्याओं के हमेशा सक्रिय और जागरूक रहने की बात कही। जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि एनएसयूआई का यह स्थापना दिवस छात्र हितों, सामाजिक समरसता और युवाओं की ताकत को समर्पित रहा एनएसयूआई छात्रों का सबसे पुराना और बड़ा संगठन है। छात्रों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने एनएसयूआई का हर एक कार्यकर्ता हमेशा तैयार खड़ा है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं और नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसयूआई के प्रदेश सचिव पारसमणि साहू ने किया। आभार प्रदर्शन सिहावा विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वातांजलि गोस्वामी, ओमप्रकाश मानिकपुरी, नोमेश सिन्हा, चितेंद्र साहू, विवेक कतलाम, उमेश साहू, फैजल, यश यादव, तेजप्रताप साहू, राकेश नेताम, चैतन्य साहू, राहुल साहू, शेखर दास, वेंकटेश, प्रेम मंडावी, सुदीप सिन्हा, योगेश, धर्मेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर