बरेली में नाम बदलकर रह रहा फरार अपराधी छोटू गिरफ्तार

मुरादाबाद, 04 अगस्त (हि.स.)। राजकीय रेलवे पुलिस मुरादाबाद के प्रभारी निरीक्षक राजन शर्मा ने बताया कि रविवार को जनपद में नाम बदलकर रह रहे बरेली के थाना कैंट क्षेत्र निवासी फरार वारंटी आरोपित छोटू उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित पर धारा 323/420 और रेलवे एक्ट की धारा 144/145 के तहत मुकदमा दर्ज है। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक राजन शर्मा के नेतृत्व में जीआरपी टीम ने बरेली बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के झील गोटिया निवासी फरार वारंटी आरोपित छोटू उर्फ सूरज(42 वर्ष) पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नाम बदलकर जनपद बरेली में थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी घोसियों वाली मस्जिद के पास रह रहा था। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना जीआरपी के वरिष्ठ उप निरीक्षक डोरीलाल गंगवार और मुख्य आरक्षी अनिल कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / राजेश

   

सम्बंधित खबर