रनियापुर में सड़क नवनिर्माण के लिए नगर आयुक्त ने मांगी 2.49 कराेड़ धनराशि
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

लखनऊ, 27 फरवरी(हि.स.)। लखनऊ में सरोजनी नगर वार्ड प्रथम के रनियापुर में प्राथमिक विद्यालय से लेकर आरा मशीन के सामने पुलिया तक सड़क बनाने के लिए नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। नगर आयुक्त ने सड़क नवनिर्माण के लिए दो करोड़ उन्चास लाख तैतीस हजार रुपये धनराशि का आगणन प्रस्ताव भी पत्र के साथ भेजा है।
सड़क के नवनिर्माण के लिए वित्त पोषण की व्यवस्था की मांग करने वाले नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि लखनऊ नगर निगम की सीमा का विस्तार होने के कारण कुछ नये हिस्से नगर निगम में जुड़े हैं। जहां पर कई अप्रोच मार्गों का निर्माण नहीं हुआ है। इसमें रनियापुर क्षेत्र में मनोज आरा मशीन से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक सड़क नवनिर्माण होना है।
उन्होंने कहा कि रनियापुर में सड़क निर्माण के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने प्रयास किया है। नगर निगम में इस सड़क काे बनाने के लिए बजट नहीं होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है। नगर विकास विभाग से बजट मिलने पर टेंडर प्रक्रिया करा के एक माह के भीतर कार्य आरम्भ कराया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र