नैनीताल बैंक ने शुरू की 7.9 फीसद के ब्याज पर आशियाना योजना
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

नैनीताल, 25 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल बैंक ने आवास ऋण लेने वाले ग्राहकों के लिए ‘अपना आशियाना’ योजना प्रारंभ की है, जिसके अंतर्गत केवल 7.90 फीसद की प्रारंभिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना में एक लाख रुपये पर मात्र ₹727 की मासिक किस्त तय की गई है। बैंक इस योजना में अधिकतम ₹8 करोड़ तक का ऋण दे रहा है।
नैनीताल बैंक के वाइस प्रेसिडेंट मुकुल सनवाल ने बताया कि बैंक द्वारा ऋण प्रक्रिया को अत्यंत सरल किया गया है ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ उठा सकें। साथ ही, यदि कोई ग्राहक किसी अन्य बैंक से ऋण स्थानांतरित करता है, तो उस पर न तो कोई प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा और न ही दस्तावेज शुल्क। योजना में क्रेडिट जीवन बीमा की सुविधा भी वैकल्पिक रूप से उपलब्ध कराई गई है। बैंक का उद्देश्य ग्राहकों को सहज, सरल और सुविधाजनक बैंकिंग अनुभव प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी जटिलता के अपने घर के स्वप्न को साकार कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी