नैनीताल पुलिस ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में दिया योगदान

नैनीताल, 22 जून (हि.स.)। नैनीताल पुलिस ने रविवार को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को प्रभावशाली बनाने हेतु एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में सभी थानों, शाखाओं तथा इकाइयों में व्यापक सफाई अभियान चलाया। इसमें पुलिस कर्मियों ने न केवल अपने कार्यस्थल को साफ किया, बल्कि अपने परिवार, मोहल्ले और घरों को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।

इस अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने सफाई कार्यक्रम आयोजित कर स्वयं भी इसमें भाग लिया। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना और इकाई प्रभारियों को शपथ ग्रहण कर परिसर की सफाई में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से भी अपने घरों, गलियों और मोहल्लों में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल औपचारिक साफ-सफाई करना है, बल्कि स्वच्छता को जीवनशैली में बदलना भी है, ताकि समुदाय में जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती समझ बनी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर