10वीं की बोर्ड परीक्षा में भी नैनीताल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
- Admin Admin
- May 13, 2025

नैनीताल, 13 मई (हि.स.)। शिक्षा नगरी नैनीताल के प्रमुख विद्यालयों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर शिक्षा क्षेत्र को गौरवांवित किया है। नगर के एलपीएस यानी लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के आयुष्मान पचोलिया ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जबकि अभिज्ञान लोहनी ने 96 व दुर्गेश मिश्रा ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इसके अतिरिक्त रेयान आलम खान, आञ्जनेय धरमसत्तू, सुधांशु बिष्ट एवं अनीश सिंह रावत ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। यही नहीं विद्यालय के 46 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 86 प्रतिशत ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। आञ्जनेय एवं अभिज्ञान ने सूचना प्रौद्योगिकी विषय में पूर्णांक यानी शत-प्रतिशत अंक, जबकि आयुषमान व दुर्गेश ने सामाजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी ने विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों व अभिभावकों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वहीं पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के विद्यार्थी चैतन्य खैरा ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पाया। वहीं विनय पाठक ने 97.4 प्रतिशत, विवेक रंजन ने 96.8 प्रतिशत, अंकित कुमार सिंह ने 96.6 प्रतिशत तथा मयंक गुप्ता और स्वस्तिक पाठक ने 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान बनाया है। यही नहीं विद्यालय के सभी 138 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी