मुख्यमंत्री ने मप्र के शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की, केजरीवाल पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर के कालापीपल में लाडली बहनों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरण समारोह को संबोधित किया

भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की। उन्होंने सिंगल क्लिक से एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि लाड़ली बहना योजना के लिए पैसा डालने बंद हो गए हैं। ये केजरीवाल नहीं झूठेलाल हैं, झूठेलाल। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जरा आंख खोल के देख लें। यहां हर महीने रक्षाबंधन मन रहा है। आंखें हों, तो देख लो। कह रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना के लिए पैसा डालने बंद हो गए। तुम्हारी तो बहन-बेटी है नहीं। जाने क्या-क्या बोल कर दो-दो बार सरकार बना ली। सरकार भी झूठ की नींव पर बनाई। केजरीवाल कहते थे कि मैं कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाऊंगा। कांग्रेस के साथ आने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने चले गए। मैं घर नहीं बनवाऊंगा। अपने लिए शीशमहल बनवा लिया। मैं सुरक्षा नहीं लूंगा। पीछे 10-10 गाड़ियां रखीं। इन्होंने सब उल्टा किया है।

उन्हाेंने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ 11 गांवों के नाम बदले गए हैं। लोगों ने इन गांवों के नाम बदलने की मांग की, जिसे उन्होंने मंच से ही ऐसे 11 गांवों के नाम बदल दिए गए हैं। इनमें मोहम्मदपुर मछनाई अब मोहनपुर के नाम से जाना जाएगा, जबकि ढाबला हुसैनपुर का नाम ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवाड़िया का रामपुर पवाड़िया, खजूरी अलाहदाद का खजूरी राम, हाजीपुर का हीरापुर गांव, निपानिया हिसामुद्दीन का निपानिया देव, रीछड़ी मुरादाबाद का रिछड़ी, खलीलपुर का रामपुर, घट्टी मुख्तयारपुर का घट्टी, ऊंचोद का ऊंचावद और शेखपुर बोंगी का नाम अब अवधपुरी होगा।

उन्हाेंने 11 गांवों के नए नामों की घोषणा करते हुए कहा कि अब गांव और शहरों के नाम जनभावनाओं के अनुरूप रखे जाएंगे। लोगों ने मांग रखी कि नाम बदले जाएं तो नाम बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'जब आपने कहा कि कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे हैं तो मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा हूं? अगर मोहम्मदपुर मछनाई में कोई भी मोहम्मद नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसा? कोई मुस्लिम बंधु हो तो नाम रखो. तो अब नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया जाता है। अपने तो क्या 33 करोड़ देवी-देवता है तो किसी के भी नाम से रख लो।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कालापीपल को अनुभाग का दर्जा देने की भी घोषणा की। फिलहाल कालापीपल तहसील मुख्यालय है। इसके साथ ही उन्होंने कालापीपल क्षेत्र को अन्य कई सौगात दीं। उन्होंने कालापीपल से ही लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की। सिंगल क्लिक से एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 335 करोड़ रुपये और 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगले पांच साल में सरकारी 2 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। अगले साल एक लाख पदों के लिए विज्ञापन निकालेंगे। कागज की डिग्री से काम नहीं चलेगा। जब तक काम नहीं मिलेगा, तब तक आराम नहीं मिलेगा। सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर भी रोजगार मिलेगा। शहडोल में भी 16 जनवरी को इन्वेस्टर्स मीट होगी। अब गांव में खेत में पानी देने के लिए दिन में बिजली मिलेग। रात के बजाय दिन में 8 से 10 घंटे बिजली मिलेगी।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

   

सम्बंधित खबर