225.87 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

कठुआ 31 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की देखरेख में पुलिस स्टेशन कठुआ के चक द्राब खान क्षेत्र में लगभग 225.87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ की देखरेख में इंचार्ज पुलिस पोस्ट नगरी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने चक द्राब खान क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 225.87 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद बरामद सभी नशीले पदार्थ को जब्त कर एक नशा तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर की पहचान जुमा दीन पुत्र पाऊ निवासी खानवाल मढ़हीन जिला कठुआ के रूप में है। इस पर पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 407/2024 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर