भाजपा मुद्दाविहीन और नेताविहीन, सोशल मीडिया पर फैला रही भ्रम: नरेश चौहान
- Admin Admin
- May 05, 2025

शिमला, 5 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अब मुद्दाविहीन और नेताविहीन पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं को अपनी विफलताओं पर मंथन करने की बजाय सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने की चिंता है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मजबूत इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर रही है। ‘व्यवस्था परिवर्तन’ की सोच को लेकर सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों से आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कदम आने वाले समय में राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। सभी मंत्री और विधायक एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं तथा विकास कार्यों को गति दी जा रही है।
नरेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि वे सरकार की आलोचना करने के बजाय अपनी पार्टी के अंदरुनी हालात पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि भाजपा में नेतृत्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है और कई नेता हाईकमान के सामने अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं।
हर्ष महाजन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल हुए अभी एक साल ही हुआ है, लेकिन उनके संपर्कों को लेकर पार्टी में बेचैनी और अंदरूनी कलह स्पष्ट दिखाई दे रही है।
चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के मंत्रियों की छवि को खराब करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि जनता इन सब चालों को भली-भांति समझती है और भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली।
उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल से लोकसभा में चार भाजपा सांसद होने के बावजूद उन्होंने कभी भी प्रदेश के हितों की पैरवी नहीं की और न ही केंद्र से लंबित धनराशि दिलवाने का प्रयास किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा