दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा ने मप्र को हराया, बिहार ने राजस्थान को दी मात

लखनऊ, 21 मार्च (हि.स.)। डॉ. शकुंतला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दृष्टि बाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा और मध्य प्रदेश के बीच लीग मैच खेला गया जिसमें हरियाणा ने पांच विकेट से मैच जीता। इस मैच में हरियाणा के पंकजा ने शानदा 47 रन बनाए। वहीं दूसरे मैच में बिहार ने राजस्थान को मात दी।

हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मध्य प्रदेश टीम ने सबसे पहले 140 रन बनाए जिसमें सत्यम त्रिपल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए और कलाम जमरा ने 19 रन बनाए। इसके जवाब में हरियाणा टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन देकर पांच विकेट से यह मैच जीता। पंकज पॉलीन ने 47 रन बनाए और विनीत कुमार ने 34 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरियाणा टीम के खिलाड़ी पंकज त्यागी रहे, 47 रन बनाए।

वहीं दूसरा मैच बिहार और राजस्थान के मध्य टीएसएस मिश्रा मेडिकल स्टॉक एंड हॉस्पिटल के मैदान में खेला गया। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिहार की टीम ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हितेश पटेल ने 90 रन और मो0 आदिल ने 30 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 53 रन ही बनाए और बिहार की टीम ने यह मैच 125 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बिहार टीम के खिलाड़ी हितेश पटेल रहे।

वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मध्य एआर जयपुरिया के प्ले ग्राउंड में खेला गया। उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले चुना लगाने का फैसला किया। हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने बिना कोई विकेट खोये 128 रन बनाए यह मैच 10 विकेट से जीता, जिसमें अजित बाबू ने 62 रन और रवि वर्मा ने 51 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच उत्तर प्रदेश के रवि वर्मा रहे।

ग्राउंड, लखनऊ में खेला गया। पंजाब की टीमनेटोसजीतकर ने पहली बार चुना काफैसलाकिया। महाराष्ट्र की टीम ने पहला प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए जिसमें प्रशांत जगताप ने 32 रन और अजय सिदम ने 60 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर ही बनी। महाराष्ट्र की टीम ने इस मैच में 17 रन से जीत हासिल की। पंजाब की ओर से हरिंदर ने 34 रन और जतिंदर कुमार ने 35 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच महाराष्ट्र टीम के खिलाड़ी अजय सिदम रहे जिन्होने 60 रन बनाए।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर