एक्यूप्रेशर सम्मेलन: यम नियम से आसान हुआ उपचार 

प्रयागराज, 18 नवम्बर (हि.स.)। एक्यूप्रेशर संस्थान के राष्ट्रीय सम्मेलन में आज तीसरे दिन सुपर एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। जिसके अन्तर्गत अध्यक्ष जे.पी. अग्रवाल ने मस्तिष्क के रोगों पर मात्र कुछ बिन्दुओं से उपचार के सफल उपचार प्रबन्ध की चर्चा की। यह उपचार प्रबन्ध यम और नियम के सिद्धान्त पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यम नियम के माध्यम से उपचार सरल हुआ है।

झूंसी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में संस्थान के निदेशक ए.के. द्विवेदी ने सोमवार को आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर में यम और नियम कैसे कार्य करता है और बिन्दुओं के माध्यम से इसे हम उपचार में कैसे प्रयोग करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रो. रामकुमार शर्मा ने अपने व्याख्यान में कई रोग प्रकरण प्रमाण के साथ रखे और उसके सैद्धांतिक पक्ष पर चर्चा की। प्रो. प्रभात वर्मा ने रीढ़ की हड्डी के संरचनात्मक परिवर्तन, प्रभाव और दिखने वाले लक्षणों के बारे में बताया जो कि रोग की अवस्था में दिखाई देते हैं।

मीडिया प्रभारी डॉ उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन के चौथे दिन मंगलवार को भी प्रशिक्षण दौर चलेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 21 नवम्बर को समाप्त होगा। कार्यक्रम में एस.एस. सराफ, एस के गोयल, एम एम कूल, अंशू अग्रवाल, जया सिंह, चंचल अग्रवाल, संगीता वर्मन, करन केसरवानी, आर.एन. गुप्ता, पीयूष विश्वकर्मा, गोविन्द सिंह सहित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से लगभग 950 लोग शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर