सलालम प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रद्युम्न राठौर और उत्तराखंड की रीना ने जीता स्वर्ण
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
देहरादून, 5 फ़रवरी (हि.स.)। 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित फूलचट्टी में गंगा नदी पर मंगलवार को सलालम प्रतियोगिता और महिला कनोई सलालम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रद्युम्न राठौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष सलालम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, उत्तराखंड के धीरज सिंह ने रजत पदक और मेघालय के पिनशेंइन कुर्वाह ने कांस्य पदक जीता।
महिला कनोई सलालम प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश की पल्लवी जगताप ने रजत पदक और आंध्र प्रदेश की डोड्डी चैथना भगवती ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मेघालय, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और सर्विसेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। गंगा की धारा में रोमांचक मुकाबलों के बीच खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे