राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

गुवाहाटी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर देश भर में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के मद्देनजर मंगलवार को गुवाहाटी के लताशिल खेल मैदान में रन फॉर यूनिटी नामक एक सामूहिक दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन, असम पुलिस और खेल निदेशालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन असम सरकार की खेल और युवा कल्याण मंत्री नंदिता गर्लोसा ने किया। मंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

खेल मंत्री गर्लोसा ने कहा कि देश के लोग एक बार फिर एकता दौड़ कार्यक्रम के माध्यम से समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में छात्रों और युवा पीढ़ी की भागीदारी से निश्चित रूप से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा, पुलिस महानिदेशक ज्ञानेंद्रन प्रताप सिंह, महापौर मृगेन शरणिया, पुलिस आयुक्त दिगंता बोरा, प्रभारी जिला आयुक्त पारिजात भुइयां, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खेल और युवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कामरूप (मेट्रो) जिला परिवहन विभाग के विशेष कर्तव्य अधिकारी, एनसीसी, एलएनआईपीई, अर्धसैनिक बल, सोनापुर-उलुबारी बॉक्सिंग क्लब, सरुसोजाई स्पोर्ट्स अकादमी और विभिन्न खेल संगठनों के अधिकारियों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर