अजमेर, 29 अक्टूबर( हि.स)। अजमेर में मंगलवार को पुलिस लाइन में जिला पुलिस प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस दौरान परेड आयोजित हुई और पुलिस महानिरीक्षक अजमेर ओम प्रकाश ने परेड की सलामी ली एवं सिपाहियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई।
परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी नेता और लोह पुरुष के नाम से जाने जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों को मिलाने का काम किया और समूचे देश को एक सूत्र में पिरोया। तभी से पुलिस महकमें में राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष