कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक 17 से जयपुर में

जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में 17 से 19 जनवरी तक होगी। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय स्तर के 200 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे, जो संगठन को मजबूत बनाने के लिए मंथन करेंगे। बैठक में संगठन के ढांचे को मजबूत बनाने और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा तादाद में सेवादल से जोड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही आगामी दो साल के लिए कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश के ढांचे की मजबूती को लेकर भी मंथन किया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता भीमराज जाखड़ ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और ऑल इंडिया कांग्रेस सेवादल के निर्देश पर राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक 17 से 19 जनवरी तक जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में होगी। इसकी मेजबानी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल करेगा। यह संगठनात्मक बैठक है, जिसमें संगठन से जुड़े मुद्दों पर मंथन के साथ भविष्य में संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी।

बैठक में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। राजस्थान के वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशन में प्रदेश के पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे कि संगठन आने वाले दिनों में कैसे काम करेगा। आने वाले समय में सेवादल को बूथ लेवल तक मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। संगठन के आतंरिक मुद्दों पर भी मंथन होगा। देश और प्रदेश के जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर