डॉ. सुमंत व्यास ने वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलगुरू पद का कार्यभार ग्रहण किया

बीकानेर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरू पद का कार्यभार डॉ. सुमंत व्यास ने बुधवार को ग्रहण किया। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राज्य सरकार की सलाह पर आदेश जारी कर कार्यभार संभालने की तिथि से तीन वर्ष या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, इनमें से जो भी पहले हो के लिए डॉ. सुमंत व्यास को वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरू पद पर नियुक्त किया।

गौरतलब है कि इससे पूर्व डॉ. सुमंत व्यास जोधपुर स्थित शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (आई.सी.ए.आर.) में निदेशक (कार्यवाहक) के पद पर कार्यरत रहे। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव पंकज शर्मा, डीन-डायरेक्टर, अधिकारियों, शिक्षकों एवं प्रशासनिक कार्यालय के कर्मचारियों ने नव कुलगुरू को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर