राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर डीसी ने की धनवंतरि पूजा, विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित
- Admin Admin
- Oct 29, 2024
हमीरपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। धनतेरस और धनवंतरि जयंती के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में इस मौके पर धनवंतरि पूजन, हवन और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष विभाग और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त अमरजीत सिंह ने धनवंतरि पूजन के साथ किया और सभी को धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दलीप सिंह ठाकुर सहित अन्य चिकित्सक और विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर हवन किया और जिलावासियों के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की।
इस मौके पर कई चिकित्सकों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने रक्तदान भी किया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की बधाई देते हुए बताया कि इस वर्ष का विषय “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा के जरिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में विभाग कई नवाचारों पर काम कर रहा है।
रक्तदान शिविर के अलावा जिले के अन्य आयुर्वेदिक अस्पतालों बिझड़ी, लंबलू, कढियार और मनवीं में बहुविशेषज्ञता आयुष मेडिकल जांच शिविर भी आयोजित किए गए, जहां लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इन शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला