असम में राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी में शामिल हुए शिक्षा मंत्री पेगू

प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित दिव्यांग छात्रों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू की तस्वीर।

गुवाहाटी, 11 फरवरी (हि.स.)। असम के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू ने दिसपुर महाविद्यालय में सदौ असम खंड समल व्यक्ति फोरम द्वारा आयोजित विश्वगुरु के रूप में भारत की स्थापना में एफएलएन की भूमिका – वैश्विक ज्ञान महाशक्ति विषयक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) को प्राथमिकता दी गई है, जिसे निपुण असम कार्यक्रम के तहत स्कूलों में लागू किया जा रहा है। उन्होंने इस तरह की संगोष्ठी के आयोजन के लिए फोरम की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान फोरम की ई-पत्रिका अन्वेषण का विमोचन और प्रसंजित शर्मा द्वारा निर्मित एक एफएलएन संबंधित ऐप भी लॉन्च किया गया।

एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. रनोज पेगू ने बताया कि समग्र शिक्षा असम के तहत प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 6,464 दिव्यांग छात्रों के लिए 9,260 सहायक उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है और समावेशी शिक्षा केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर