संस्थान की प्रगति में सुरक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है : रंजन कुमार
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

हरिद्वार, 04 मार्च (हि.स.)। बीएचईएल हरिद्वार के प्रमुख महाप्रबंधक रंजन कुमार ने कहा कि किसी भी औद्यौगिक संस्थान की प्रगति में सुरक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
महाप्रबंधक रंजन कुमार ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीएचईएल हरिद्वार प्रभाग में बीएचईएल सुरक्षा पखवाड़ा के शुभारम्भ के मौके पर यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य, सभी कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।
चार मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होने वाले इस वर्ष के सुरक्षा पखवाड़ा का विषय है “सुरक्षा और स्वास्थ्य–विकसित भारत के लिए अत्यावश्यक”। इस मौके पर महाप्रबंधकों व वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा और स्वास्थ्य की शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान बीएचईएल हरिद्वार के स्वास्थ्य, सुरक्षा व पर्यावरण विभाग की ओर से, प्रभाग में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख (एचएसई) ए. के. कटारिया सहित महाप्रबंधकगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला