नवगछिया स्टार बना बॉल बैडमिंटन चैंपियन, फाइनल मुकाबले में 2-1 से दर्ज की जीत

भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में रेलवे मैदान पर बुधवार को एक दिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में चार प्रखंड के सात टीमों ने जिसमें पुरुष की चार टीमें और महिला की तीन टीमें ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के महिला वर्ग के फाइनल में नवगछिया रोजेज को 2:0 से हराकर नवगछिया क्वीन की टीम और पुरुष वर्ग नवगछिया दबंग को 2:1 से हराकर नवगछिया स्टार ने कप पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड के राजा कुमार, विकाश कुमार और महिला वर्ग में अभिलाषा को दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को रेलवे कर्मचारी अरुण बाबा, गौतम कुमार उर्फ बाला जी, करण प्रजापति और बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने ट्राफी प्रदान किए। रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम कुमार, राजीव कुमार, सूरज कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, नीतिका कुमारी ने निभाई।

इस आयोजन को सफल बनाने में राहुल कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, अमन कुमार, राजा कुमार, पुष्कर कुमार, मुकुल कुमार, कुमार शुभम, सन्नी कुमार, गौतम कुमार, सूरज कुमार, बिट्टू कुमार, अजीत कुमार, आदित्य राज, गुलशन, अमित आदि ने अहम भूमिका निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर