छत्तीसगढ़ः नक्सलियों के प्रेशर आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ का जवान घायल

बीजापुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिन्नाकोड़ेपाल के सिंगारबहार नाला के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट से सीआरपीएफ 196 के बीडीएस टीम का एक जवान आरक्षक दिलीप कुमार पासवान घायल हो गया। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे सिंगारबहार नाला के पास हुई, जब सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम चिन्नाकोडेपाल कैंप से इलाके में सर्चिंग अभियान और नक्सल ऑपरेशन चला रही थी। उसी दौरान सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के एक जवान ने अनजाने में प्रेशर आईईडी पर पैर रख दिया जिससे विस्फोट हो गया और उसके पैर में चोट लग गई।

बीजापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है। आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर