केंद्रीय विद्यालय कहलगाँव में स्थित एनसीसी सबयूनिट का निरीक्षण

भागलपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कहलगांव स्थित एनटीपीसी के प्रांगण में चल रहे केंद्रीय विद्यालय में स्थित एनसीसी सबयूनिट का बुधवार को कर्नल दिनेश कुमार पाठक, कमांडिंग आफीसर 47 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कमान अधिकारी ने स्कूल की प्रधानाचार्या जया पाण्डे से एन सी सी के सुधार संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की तथा कमान अधिकारी ने यथोचित दिशा निर्देश जारी किए। समादेशी अधिकारी ने तत्पश्चात एन सी सी ऑफ़िस का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने एनसीसी के केयर टेकर ऑफिसर गगनदीप कौशिक तथा एनसीसी यूनिट के पीआई स्टाफ बीएचएम अनिल कुमार को विशेष दिशानिर्देश दिए। तदुपरान्त उन्होंने विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेटों को एक संक्षिप्त व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने एनसीसी के विभिन्न फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कैडेटों को एक कर्मठ ओर मेधावी छात्र बनने के लिए विशेष गुरू मंत्रों को साझा किया। जिससे कैडेटों के अंदर अपार जोश और देशभक्ति की भावना का उदगार उनके द्वारा किये गये जयघोष से प्रत्यक्ष ज़ाहिर हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर