विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार को ट्रोलिंग की एनसीडब्ल्यू ने की निंदा
- Admin Admin
- May 12, 2025

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इसे निंदनीय बताया है।
रहाटकर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री के परिवार, विशेष रूप से उनकी बेटी के खिलाफ किए गए निंदनीय ऑनलाइन दुर्व्यवहार की राष्ट्रीय महिला आयोग कड़े शब्दों में निंदा करता है। विदेश सचिव की बेटी की व्यक्तिगत संपर्क जानकारी साझा करना गंभीर रूप से गैर-जिम्मेदाराना काम है। यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है, जो उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है। उन्होंने कहा कि विक्रम मिस्री जैसे देश के वरिष्ठतम सिविल सेवकों के परिवार के सदस्यों पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि नैतिक रूप से भी अक्षम्य हैं। उन्होंने अपील की कि लोग शालीनता, सभ्यता और संयमित व्यवहार करें।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
सम्बंधित खबर
- 1जींद मार्केट कमेटी का कारनामा,मृ़तक के नाम भेज दिया गेहूं भीगने का नोटिस
- 2फरीदाबाद : साइबर ठगो ने 25 लाख हड़पे, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
- 3 आर्य समाज मंदिर शहीद भगत सिंह में सत्संग और हवन करवाया, श्रद्धालुओं ने डाल...
- 4 मजीठा जहरीली शराब कांड, फिरोजपुर में पुलिस रेड के PHOTOS:नदी-झाड़ियों और चू...
- 5बलरामपुर : ग्राम जतरो, रघुनाथनगर व परसागुड़ी में किया गया समाधान शिविर का आय...