पश्चिम चंपारण में मतदाता जागरूकता को लेकर जदयू ने निकाला साईकिल रैली
- Admin Admin
- Jul 08, 2025

बेतिया, 8 जुलाई (हि.स.)। नौतन ब्लॉक स्थित पकड़िया पंचायत के नवका टोला कर्पूरी चौक पर चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को जदयू की ओर से विशाल मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई।यह रैली दिवंगत सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो के स्मृति स्थल से शुरू होकर पकड़िया पंचायत सहित कई गांव होते हुए कर्पूरी चौक दिवंगत सांसद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई।
इस दौरान जदयू प्रदेश महासचिव मनोज कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर साईकिल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
मनोज कुशवाहा ने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े या अति पिछड़े किसी भी वर्ग के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से नहीं कटेगा। जदयू इस भ्रम को दूर करने के लिए हर पंचायत में साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक