सोनीपत:विकास व जनहित कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: डॉ. अरविंद शर्मा

-प्रशासन

को जनसेवा व योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश

सोनीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन

मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने स्पष्ट किया है कि विकास और जनहित से जुड़े कार्यों में

किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंशा

के अनुरूप प्रदेश में तेज़ गति से विकास कार्य पूरे करने के लिए अधिकारीगण पूरी ज़िम्मेदारी

से कार्य करें।

डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ

तीन घंटे की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सोनीपत जिले में चल रही विकास परियोजनाओं और

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विधायक कृष्णा गहलावत,

देवेन्द्र कादियान, मेयर राजीव जैन सहित उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार और पुलिस आयुक्त नाजनीन

भसीन भी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों से बेहतर तालमेल बनाकर योजनाओं को तय समयसीमा

में पूरा करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच समन्वय से ही योजनाओं

का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुंचाया जा सकता है। साथ ही, लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता

से सुनते हुए उनका तुरंत समाधान करने पर जोर दिया।

डॉ. शर्मा ने चंडीगढ़ भेजे जाने वाले विकास प्रस्तावों की

सघन निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही ठेकेदारों की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई करने

को कहा ताकि न तो परियोजनाएं अटकें और न ही बजट प्रभावित हो। डी-प्लान की राशि लैप्स

होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए ठोस कदम उठाने

को कहा। डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी नशामुक्त हरियाणा के लिए कटिबद्ध हैं।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि जिले में नशे के सिंडिकेट को जड़ से उखाड़

फेंका जाए। नशे के इंजेक्शनों को रोकने हेतु कैमिस्टों से संवाद की आवश्यकता भी जताई।

उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के इस अभियान में पुलिस, प्रशासन और आमजन को मिलकर काम करना

होगा, तभी युवा पीढ़ी को इस खतरे से बचाया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर