तिताबर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

जोरहाट (असम), 11 अप्रैल (हि.स.)। तिताबर धोधर अली इलाके के आमगुरीखाट में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, बिरीणाशायेक से तिताबर शहर की ओर आ रही (एएस 05डी 4606) सिटी बस अचानक निर्माणाधीन कलवर्ट में पलट गई। इस हादसे में अनुपम बोरा नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुलक कलिता नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि धोधर आली में फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही तिताबर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर