चाेरी की घटना में लापरवाही बरतने वाले चाैकी इंचार्ज लाइन हाजिर
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
फर्रुखाबाद, 15 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शनिवार को मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स और मेडिकल स्टोर पर हुई चोरियों का संज्ञान लेते हुए लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसपी ने बताया कि चोरों ने थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर चौकी के पास एक ज्वैलर्स की दुकान में लाखों रुपये की चोरी की। इसके बाद उन्होंने एक मेडिकल स्टोर से लगभग दो लाख रुपये की नकदी चुरा ली। मामले की जांच में पता चला कि घटना के समय चौकी प्रभारी प्रताप सिंह चौकी पर सो रहे थे। इस घोर लापरवाही के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर दिया गया है। मेरापुर थाना में तैनात दाराेगा योगेंद्र सिंह को राजेंद्र नगर चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



