नेपाल के स्वच्छ पेयजल तथा स्वच्छता अभियान में सहयोग करेगा भारत, सहयोग पत्र पर हुए हस्ताक्षर

काठमांडू, 03 मार्च (हि.स.)। नेपाल के स्वच्छ पेयजल तथा स्वच्छता अभियान में भारत ने पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके लिए दोनों देशों ने एक सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर भी किये हैं। तीन दिनों के भारत दौरे पर गए नेपाल के पेयजल मंत्री प्रदीप यादव और भारत के जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के बीच दिल्ली के दीनदयाल अंत्योदय भवन में बीच मुलाकात के दौरान यह करार हुआ है। दोनों नेताओं के बीच नेपाल के हर नागरिक के लिए स्वच्छ पेयजल के अभियान में पूर्ण सहयोग देने की बात हुई है।

भारत की यात्रा से लौटे नेपाल के पेयजल मंत्री प्रदीप यादव ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच जल, स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जो दोनों देशों के बीच सहकार्य को एक नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह समझौता दोनों देशों के बीच जल संरक्षण, स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में तकनीकी सहयोग, अनुभवों के आदान-प्रदान और संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि भारत के जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन जैसी पहलों के अनुभवों को साझा करते हुए समुदाय-आधारित समाधान विकसित किए जाएंगे, जिससे जल एवं स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी।

इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान नेपाल सरकार के पेयजल मंत्री प्रदीप यादव, नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव, भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव देबश्री मुखर्जी, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव अशोक कुमार मीणा सहित दोनों देशों के वरिष्ठअधिकारियों की उपस्थित थी।

----------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर