अणुव्रत के साथ अब पुलिस की जांच के घेरे में बोलपुर थाने के आईसी लिटन हालदार, शुरू हुआ विभागीय जांच

कोलकाता, 03 जून (हि. स.)। अणुव्रत मंडल ने जिस पुलिस अधिकारी की मां और पत्नी को दुष्कर्म की धमकी दी थी, उसी अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बोलपुर थाने के प्रभारी लिटन हालदार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता अणुव्रत मंडल समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं ने लिटन हालदार पर बालू माफियाओं के साथ सांठगांठ और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे। इन्हीं आरोपों के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ आंतरिक जांच की प्रक्रिया शुरू की है।

सिर्फ यही नहीं, हाल ही में सोशल मीडिया पर लिटन हालदार और अणुव्रत मंडल के बीच कथित फोन वार्ता की एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी, जिसमें मंडल द्वारा कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस वायरल ऑडियो के बाद राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया। इसके बाद मंडल को पार्टी की ओर से कड़ी चेतावनी मिली और उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने अनुब्रत के खिलाफ भी जांच शुरू की है। हालांकि, बीमारी का हवाला देते हुए उन्होंने शनिवार, रविवार और सोमवार को पुलिस के समन पर उपस्थित होने से इनकार किया।

लिटन हालदार की नियुक्ति लगभग दो वर्ष पूर्व भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय से बोलपुर थाने में की गई थी। उस समय अणुव्रत मंडल तिहाड़ जेल में बंद थे। अब जब मंडल जमानत पर बाहर हैं और जिले में सक्रिय हो चुके हैं, तब लिटन के खिलाफ आवाज़ उठनी शुरू हुई है।

अणुव्रत के समर्थकों का आरोप है कि लिटन हालदार थाने में शिकायत लेकर आने वाले आम नागरिकों से भी पैसे वसूलते थे। इस संबंध में 'बोलपुर नागरिक मंच' नामक संगठन ने थाने का घेराव भी किया था। इसी दिन अणुव्रत और लिटन के बीच की ऑडियो क्लिप सामने आई थी, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया।

पूरे घटनाक्रम के बीच पुलिस अधीक्षक अमनदीप से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। अब देखना यह होगा कि विभागीय जांच में लिटन हालदार पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई सामने आती है और राज्य सरकार इस पर आगे क्या रुख अपनाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर