नेपाल के महोत्सव में भारतीय व्यापारियों ने उठाई काेयलाबास सीमा की समस्या

Mahotsav me sammanit hote tulsipur ke vyapari

बलरामपुर, 16 फरवरी(हि.स.)। नेपाल के लुम्बिनी प्रांत में कृषि, उद्योग, व्यापार एवं पर्यटन महोत्सव में भारतीय व्यापारियों ने सीमा से जुडी समस्या को प्रमुखता से उठाया। महाेत्सव में नेपाल सरकार के मंत्री ने भारतीय व्यापारियाें के लिए जल्द ही नए दिशा-निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।

बलरामपुर के तुलसीपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने नेपाल में आयाेजित महाेत्सव में कहा कि भारतीय व्यापारियों काे कोयलाबास सीमा पर परेशानी आती है, नेपाली पुलिस द्वारा भारतीय व्यापारियों को परेशान किया जाता है। तभी महोत्सव के मुख्य अतिथि नेपाल के उद्योग पर्यटन मंत्री प्रचंड विक्रम न्योपानी ने भारतीय व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार जल्द ही सभी सीमा चौकियों पर नए दिशा-निर्देश जारी करेगी। इससे भारतीय पर्यटकों और व्यापारियों को परमिट संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

   

सम्बंधित खबर