
नैनीताल, 16 मार्च (हि.स.)। चारखेत रूसी बाईपास क्षेत्र में देर शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. रिजवान ने बताया कि मंगोली पुलिस चौकी व मल्लीताल कोतवाली पुलिस एक घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाई थी, लेकिन चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसे किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी होगी। मृतक की पहचान हुमला नेपाल निवासी 40 वर्षीय धीरेंद्र रोकाया के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के अन्य साथी भी चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और घटना की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी