महाकुंभ से वापस लौट रहे नेपाली श्रद्धालुओं का ट्रैवलर वाहन सीतापुर में पलटा,11 घायल
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
सीतापुर, 09 फ़रवरी (हि.स.)। जनपद में सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर रविवार की सुबह प्रयागराज महाकुंभ से नेपाली नागरिकों को वापस लेकर जा रही एक ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में श्रद्धालु चोटिल हुए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
ट्रैवलर वाहन पलटने की यह घटना सीतापुर से हरगांव लखीमपुर मार्ग पर ग्राम नानकारी के पास हुई। महाकुंभ में स्नान और कई जगहों पर घूमने के बाद नेपाली श्रद्धालु वापस अपने घर जा रहे थे। ग्राम नानकारी के पास रामा पैलेस के निकट ट्रैवलर वाहन बेकाबू होकर पलट गया। घायल सभी नेपाली लोगों को हल्की चोटें आई ।
कोतवाली देहात प्रभारी विमल गौतम ने बताया कि सभी को जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया था। उपचार के बाद उन्हें उनके घर के लिए रवाना कर दिया है।
घायल यात्रियों में पार्वती, बहादुर बम, शारदा बम, रंबा देवी, बागेश्वरी बम, भगेस्वरी बम, गायत्री, दुर्गा, कृष्णा देवी, वैदाहा, रेवराज, सुबाराज, टेकराज उपाध्याय टांका राज आदि नेपाली नागरिक थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma