
पूर्वी चंपारण,09 मार्च (हि.स.)।पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के हरपुर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष किशन पासवान के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए एक नेपाली के गांजा तस्कर को हिरासत में लिया, जिसके लग्जरी कार से 15 लाख रुपये के साथ-साथ बड़ी मात्र में गांजा बरामद हुआ है।
बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल का एक बड़ा गांजा तस्कर नेपाली नंबर की लग्जरी गाड़ी से लगभग 70 किलो गांजे की खेप नेपाल से लाकर भारतीय क्षेत्र में डिलीवरी देने वाला है।जिसके बाद हरपुर थाना पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए सैनिक रोड में उक्त तस्कर को दबोच लिया।
तस्कर की पहचान नेपाल के नेपाल के परसा जिले के अर्जुन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस तस्कर की तलाश काफी दिनों से थी।फिलहाल पुलिस इसके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार