धमतरी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। रास्ता के लिए सालों से चल रहे जमीन विवाद के चलते अधेड़ भतीजा ने अपने ही सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बुजुर्ग चाचा के सिर पर लोहे के पट्टा से ताबड़तोड़ हमला करके उनकी हत्या कर दी और थाना पहुंचकर आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना से वार्डवासियों में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की मुआयना करके जांच में जुट गई है।
भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को नगर पंचायत भखारा के आश्रित ग्राम भठेली वार्ड क्रमांक 11 निवासी सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बिहारी लाल ढीढी उम्र 74 वर्ष सुबह सवा सात बजे गाय को पैरा-कुट्टी खिला रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाला उनके ही भतीजा शीत कुमार ढीढी 41 वर्ष ने लोहे के राड से बिहारी लाल ढीढी के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे घटना स्थल पर ही बुजुर्ग बिहारी लाल जमीन पर गिर गया। सिर खून से लथपथ होने के साथ घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित शीत कुमार ढीढी भखारा थाना पहुंचकर लोहे के राड से अपने चाचा बिहारी लाल ढीढी की हत्या करना बताकर आत्म समर्पण कर दिया। घटना की खबर वार्ड में फैली, तो देखने के लिए वार्डवासियों की भीड़ लग गई। आरोपित के थाना पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। शव जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया गया। इधर आरोपित शीत कुमार के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज करके विधिवत गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपित व वार्डवासियों ने पुलिस को बताया कि दोनों परिवार के बीच रास्ता के लिए सालों से विवाद चल रहा था, इसी के चलते आरोपित शीत कुमार ढीढी ने हत्या को अंजाम दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा