इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का हमास को कड़ा संदेश, बंधकों की रिहाई न होने पर बढ़ाएंगे दबाव

यरुशलम, 26 मार्च (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि अगर हमास गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं करता है, तो इजराइल उस पर दबाव बढ़ाने के लिए और कड़े कदम उठाएगा।

बुधवार को संसद (नेसेट) को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा, जितना अधिक हमास बंधकों को रिहा करने से इनकार करेगा, उतना ही अधिक हम उस पर दबाव बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इजराइल इसके लिए क्षेत्रीय कब्जे समेत अन्य रणनीतिक उपाय करेगा, हालांकि उन्होंने इन कदमों का पूरा विवरण नहीं दिया।

नेतन्याहू की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब गाजा में संघर्ष जारी है और युद्धविराम की संभावनाओं पर बातचीत चल रही है। इजराइल का दावा है कि हमास के पास अब भी कई बंधक हैं, जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में हुए हमले के बाद पकड़ लिया गया था।

इजराइल ने पहले भी हमास पर दबाव बनाने के लिए गाजा में सैन्य अभियान तेज किए हैं और हाल ही में कई इलाकों में हमास के ठिकानों पर हमले किए हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों ने दोनों पक्षों से संघर्ष विराम और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है।

इस बीच, गाजा में स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है, जहां नागरिकों को मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस संघर्ष के कारण बढ़ती मानवीय समस्याओं पर चिंता जताई है और जल्द से जल्द समाधान निकालने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर