गुरुग्राम दंगे में हत्या का 9वां आरोपी पकड़ा:पांच हजार रुपए का इनाम था, दंगाईयों ने धार्मिक स्थल में आग लगाई थी
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

गुरुग्राम में पौने दो साल पहले हुए दंगे के दौरान धार्मिक स्थल में आग लगाने और एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है। इस केस में यह 9वीं गिरफ्तारी है। आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी था। थाना सेक्टर-56 व अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से आरोपी सुखराज उर्फ कपिल उर्फ कुबड़ा को उसके गांव बंधवाड़ी से गिरफ्तार किया है। आधी रात को अंजुमन मस्जिद में लगाई आग पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि एक अगस्त 2023 को आधी रात को 12.15AM बजे सेक्टर 57 स्थित अंजुमन मस्जिद पर मुंह पर कपड़ा बांधकर व हाथों में लाठी, डंडे व हथियार सहित करीब 90-100 व्यक्तियों की भीड़ ने हमला कर दिया था। इन लोगों ने अंजुमन मस्जिद को चारों तरफ से घेर लिया तथा वहां पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस टीम पर पथराव व फायर करते हुए मस्जिद में आग लगा दी थी। एक शख्स की गई थी जान उस समय मस्जिद में उपस्थित मोहम्मद साद व खुर्शीद आलम को चोट व गोली मारी। बाद में इलाज के दौरान मोहम्मद साद की हिंसा में लगी चोंटों के कारण मृत्यु हो गई। इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा थाना सेक्टर-56 में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। दंगाइयों को पकड़ने में लगीं हैं विशेष टीमें उन्होंने बताया कि इस केस के आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई थी। ये टीमें वारदात को अंजाम देने वाले 08 आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है। आरोपी सुखराज से पुलिस पूछताछ में वारदात को अंजाम देने वाली भीड़ में यह भी शामिल था और भीड़ के साथ मिलकर इसने हमला किया था। केस में नामजद होने के बावजूद अपनी गिरफ्तारी से छिपाता रहा, जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 05 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।