लखनऊ में कुड़िया घाट पर नवसंवत्सर महोत्सव का शुभारम्भ

लखनऊ, 30 मार्च (हि.स.)। हिंदू नववर्ष के सुअवसर पर नवसंवत्सर जनकल्याण न्यास (भारत) एवं संस्कार भारती द्वारा लखनऊ में कुड़िया घाट पर नवसंवत्सर महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूजन कर सनातन अनुयायियों को नवसंवत्सर एवं माँ भगवती के पावन नवरात्रि की बधाई व शुभकामनायें दी।

महन्त महावीर गिरी जी महाराज ने नवसंवत्सर पर नदी पूजन और सूर्य नमस्कार के संबंध में जानकारी साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमएलसी पवन सिंह, केन्द्रीय नवसंवत्सर महोत्सव समिति के संरक्षक विजय कुमार दीक्षित, भारतीय मजदूर संघ के ब्रज किशोर द्विवेदी, भारतीय किसान संघ के दीनबन्धु यादव, शहर से गणमान्य लोगों में संदीप बंसल, संजय रस्तोगी, डॉ पूनम श्रीवास्तव, राहुल राज रस्तोगी, डॉ राजीव लोचन, डॉ आनंद दीक्षित सहित कई उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर